वार्ड 78 आजाद कॉलोनी में गूंजे तौफीक खान जिंदाबाद के नारे…

वार्ड 78 आजाद कॉलोनी में गूंजे तौफीक खान जिंदाबाद के नारे…

उत्तराखंड वाणी/ राहुल वर्मा/बॉबी राणा

देहरादून ब्लॉक कांग्रेस व मंडल कांग्रेस कमेटी स्थानीय वार्ड नo.78 आजाद कॉलोनी में हुई मीटिंग। जहां पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री मोo सुलेमान, व मुख्य अतिथि डॉ जसविंदर सिंह (गोगी) महानगर अध्यक्ष वरिष्ट कांग्रेस नेता मदन लाल राष्ट्रीय को–ऑर्डिनेटर (एस, सी,विभाग) ललित भद्री ब्लॉक अध्यक्ष(सेवला खुर्द), सईद जमाल मंडल अध्यक्ष, महानगर मंत्री, सोनू पार्षद, भूरा पार्षद व कई वरिष्ठ नेता आदि स्थानीय लोगो के साथ मीटिंग की गई जिसमे स्थानीय वासियों ने भरपूर योगदान दिया और हजारों की संख्या में तौफीक खान जिंदाबाद के नारे लगाए। और तौफीक खान को समर्थन करने की वरिष्ठ नेताओं के सामने बात कही। अगला पार्षद तौफीक खान को चुनने की बात कही। वही कांग्रेस वरिष्ठ नेता तौफीक खान ने माइक पर कहा के जितने भी लोग यहां मेरे समर्थन के लिए एकत्रित हुए है मैं उन सभी लोगो का दिल से धन्यवाद करता हूं और मुझे बहुत खुशी है के मेरे स्थानीय लोग मुझे पार्षद देखना चाहते है।